कला साहित्य

बस वही ज़मीं चाहिए

बस वही ज़मीं चाहिए

ज़ज्बात की जुबां है गहरी तो होगी ही,
खातिर समझने को दिल में नमी चाहिए।

भाग रहे हैं आज कल मुगालते में लोग,
थम कर ढूंढ़ने को दो पल खुशी चाहिए।

ना ढूंढो तुम मौत को यूं ही दर ब दर,
मरने से पहले यारों जिंदगी चाहिए।

कोई बात नहीं दिल मे दर्द भी हो तो,
खातिर अपनों के लबों पर हंसी चाहिए।

जला लो चाहे तुम लाख दिए,
पर रात को सजाने को चांदनी चाहिए।

खल गई मेरे अपनों को मेरी मुस्कराहट,
उन्हें मेरी आँखों में नमी चाहिए।

मुहब्बत है कह देने से होता है क्या,
निभाने की चाहत दिल में होनी चाहिए।

खो गई है खुशियां हमसे न जाने कहां,
उसे मुझे ढूंढने को हमनशी चाहिए।

जिस जगह खुद से मुलाकात हो हमारी,
हमे तो बस वही ज़मीं चाहिए।


करुणा कलिका | कवयित्री ग़ज़लगो व गीतकार

करुणा कलिका ,कवयित्री ग़ज़लगो व गीतकार
बोकारो स्टील सिटी -झारखंड,

Related posts

कहानी: ….कि तुम मेरी जिन्दगी हो

TAC Hindi

कहानी: पहचान

TAC Hindi

रोमियों जूलियट की एक विचित्र यात्रा

TAC Hindi

समीक्षा: घास में छिपा मातृत्व

TAC Hindi

प्रयास 2023 : रसिक परफॉर्मिंग आर्ट्स ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली नृत्य की रात दर्शकों का दिल जीत लिया

TAC Hindi

कविता : माँ

TAC Hindi

Leave a Comment