ख़बरें राजनीति

ऐतिहासिक होगी रोहतक में जन सम्मान दिवस रैली: बलदेव अलावलपुर

हरियाणा मे कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार को ले कर भाजपा पर साधा निशाना

गुरुग्राम। हाल ही मे गठित जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी गुडग़ांव बलदेव अलावलपुर के अनुसार आगामी 22 सितंबर को रोहतक में होने वाली जन सम्मान दिवस रैली ऐतिहासिक होगी। इस रैली में जुटा जनसैलाब प्रदेश में हुई सभी रैलियों का रिकार्ड तोड़ देगा। रैली में प्रदेश के लाखों लोग रैली में पहुंचेंगे, खासकर युवाओं व किसानों में रैली को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बलदेव अलावलपुर यहां गुरुग्राम में जजपा के पदाधिकारियों के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लूट, भय व भ्रष्टाचार का माहौल व्याप्त है। भाजपा राज में प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। रोजगार के लिए युवा दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। व्यापारियों के कारोबार बंद होने के कगार पर हैं। किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा। क्राईम चरम पर है। बहन-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। आम आदमी इस भाजपा राज में अपने को असहाय महसूस कर रहा है। जजपा सत्ता में आने पर किसानों के कर्जें माफ करेगी, वहीं प्रदेश की कंपनियों में 75 प्रतिशत नौकरी यहां के युवाओं को दी जाएंगी। जिससे बेरोजगारी जड़ मूल से समाप्त हो जाएगी। जन सम्मान रैली में पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला सहित वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। वे लोगों के समक्ष कई घोषणाएं करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सूबेसिंह बोहरा ने कहा कि गुरुग्राम से हजारों वाहनों में सवार होकर लोग रैली में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रुप से पार्टी के जिलाध्यक्ष सूबेसिंह बोहरा, वरिष्ठ जजपा नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश सहरावत, जजपा के प्रदेश सचिव सुरेंद्र ठाकरान, गुडग़ांव हल्काध्यक्ष रविंद्र कटारिया, बादशाहपुर अध्यक्ष रिशीराज राणा, पटौदी के अध्यक्ष राजेश बलेवा, युवा जिला प्रधान कृष्ण गाडौली, वरिष्ठ जजपा नेता नरेश धनवापुर, दिनेश अग्रवाल, युवा प्रदेश महासचिव मनीष खांडसा, जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ के बल्ले चेयरमैन, जिला महासचिव कोकी ठाकरान, सुरेंद्र जांगड़ा, संतलाल ज्योत्रीवाल, महेश राठी, अतर सिंह रूहिल, निर्मला मलिक, विकास दहिया, नगेंद्र डागर, दीपक डागर, बलराम खंडेवडा सहित शामिल रहे।

Related posts

जेएनयू हिंसा घटनाक्रम और नफरत की लहर

TAC Hindi

लॉक डाउन में केंद्र सरकार द्वारा दी गई कुछ राहत ।

NCR Bureau

गुरूग्राम में लगाया गया पहला वाटर ट्रीटमेंट एक्सपो-2019

TAC Hindi

फरीदाबाद प्रशासन ने दिये जरूरत मंदो की सहायता के आदेश ।

NCR Bureau

बढ़ते कैंसर के मरीजों को देखते हुए कैंसर के कारणों का पता लगाने के लिए एक अध्ययन करवाया जाएगा – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

TAC Hindi

प्रदूषण बना इस चुनाव का कॉमन मुद्दा

TAC Hindi

Leave a Comment