ख़बरें

गौतमबुद्ध नगर में 2 महिलाओं समेत 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 414 पॉज़िटिव घोषित, 294 डिस्चार्ज, 07 की मौत,113 का इलाज जारी

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार को 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 2 महिलाएं शामिल हैं। जबकि स्वस्थ होने के बाद एक व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 414 और स्वस्थ होने वालों की संख्या 294 पहुंच गई है। फिलहाल 113 लोगों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
विक्रम पांडे

स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट में कुल 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें नोएडा के सेक्टर-16 स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत 45, 28, 22, 27 वर्षीय युवक और 28 साल की महिला शामिल है। इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-63 निवासी 23 साल का युवक, सेक्टर-36 निवासी 26 साल का युवक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी निवासी 27 साल की महिला और ग्रेटर नोएडा के चिचली गांव निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने जानकारी दी कि रविवार को जिले में कोरोना को परास्त करने वाले एक मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। उनका इलाज ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में चल रहा था। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक कुल 414 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें 294 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिले में अब तक 07 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 113 पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में 18 मरीज क्रॉस नोटिफाइड हैं। वे दिल्ली, गाजियाबाद, आंध्र प्रदेश, वेस्ट बंगाल, आगरा, हापुड़ और बुलंदशहर के हैं। जबकि तीन मरीजों की एंट्री दो बार हुई है। डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल 12 संवेदनशील स्थान हैं। इनमें ममूरा, निठारी, सर्फाबाद, हरौला, सेक्टर-8, 9, 10 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन स्थानों से कुल 735 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। उनमें 17 लोगों को बुखार की शिकायत के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।

Related posts

आज की जरूरत पर फिट बैठती नई नई पार्टियाँ

TAC Hindi

काँग्रेस का मेरा “गर्व मेरा बूथ” कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

TAC Hindi

पलवल जिलावासियों को बड़ी राहत, जिले में शुरू होगी रोडवेज की बस सेवा।

NCR Bureau

कोविड-19 लॉक डाउन: जरूरतमन्द को भोजन और जमाखोरो पर सख्त गुरुग्राम प्रशासन

TAC Hindi

हरियाणा पुलिस ने लौटाए 2048 खोए और चोरी हुए फोन

NCR Bureau

गुरूग्राम में लगाया गया पहला वाटर ट्रीटमेंट एक्सपो-2019

TAC Hindi

Leave a Comment