Breaking News ख़बरें भारत

प्रदूषित सांसे और जिंदगी

दिल्ली का प्रदूषण इतना बढ़ गया है की सांस लेना मुश्किल हो गया है। जिसके चलते दिल्ली सरकार को एहतियात के तौर पर स्कूलों में 4 नवंबर तक की छुट्टी घोषित करनी पड़ी है। 4 नवंबर से यातायात मे सम और विषम नंबर का कानून भी कुछ दिन के लिए लागू किया जा रहा है जिससे कुछ हद तक यातायात और प्रदूषण को लेकर आवाम को कुछ राहत मिल पाएगी। सवाल यह उठता है की प्रदूषण का कारण क्या है? जबकि इस साल दिवाली पर एक बड़ी संख्या में लोगों ने पटाखे नहीं जलाए। पटाखों को लेकर सख्त कानून बनाया गया है मगर फिर भी वातावरण दूषित है। वातावरण में स्मोक फैली हुई है जो अत्यंत हानिकारक और जानलेवा साबित हो रही है।

इस बात से सरकार और आवाम ना खबर नहीं कि यह प्रदूषण खेतों में जलाए जाने वाली पराली से है। अनाज काटने के बाद जो अवशेष बच जाते हैं उसे पराली कहा जाता है जिसे बाद में जला दिया जाता है। इस समस्या को लेकर क्यों अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए या फिर सरकार के पास इस समस्या का कोई समाधान उपलब्ध नहीं है? हर साल जनता /आवाम को इस समस्या से जूझना पड़ता है जिसके चलते लोगों की सेहत दिन-ब-दिन गिरती जा रही है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या इस कदर बढ़ गई है की डॉक्टर्स और अस्पताल कर्मचारियों के लिए भी उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है। जब हम यह मानते हैं की विज्ञान इतनी तरक्की कर चुका है और हम डिजिटल इंडिया बनने की तरफ अग्रसर है तो खेतों में जलाए जाने वाली पराली का कोई दूसरा विकल्प अब तक क्यों नहीं ढूंढा गया? क्या सिर्फ दिवाली के पटाखों में रोक लगाने से दिल्ली या अन्य सभी क्षेत्र प्रदूषण रहित हो जाएंगे।

समय आ गया है कि आवाम जनता को जागृत करने के साथ-साथ सरकार का यह दायित्व बनता है कि वह प्रदूषण के सभी पहलुओं पर गौर कर उसके समाधान पर उपयुक्त कदम उठाए। सिर्फ प्रदूषण से बचने के लिए मास्क उपलब्ध कराने से या कुछ दिनों की छुट्टी दे देने से समस्या का हल निकलना संभव नहीं। जब तक यातायात, खेत खलिहान में लगाए जाने वाली आग ,कूड़े आदि पर लगाम नहीं लगाई जाएगी तब तक एक स्वास्थ्य पूर्ण वातावरण मिल पाना संभव नहीं है। इस समस्या से बचने के लिए आम जनता को भी अपने दायित्व को समझना होगा और प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनाए जाने वाले कानूनों नियमों का पालन करना होगा वरना जिंदगी हर तरफ दम तोड़ती नजर आएगी।


केशी गुप्ता (लेखिका समाज सेविका द्वारका दिल्ली)

Related posts

ज्योतिष: आकाश में छुपी रहस्यमय भविष्यवाणी

TAC Hindi

स्वच्छ भारत अभियान या कूड़े की राजनीति

TAC Hindi

फरीदाबाद प्रशासन ने दिये जरूरत मंदो की सहायता के आदेश ।

NCR Bureau

ओशो: बहु चर्चित व्यक्ति

TAC Hindi

उन्नाव कांड: सत्ता तले कुचलता न्याय

TAC Hindi

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया आनेवाली फिल्म ‘बाल नरेन’ का पोस्टर लॉन्च

TAC Hindi

Leave a Comment