ख़बरें

अधिक दाम पर समान बेचते दुकानदारो पर हुई कार्यवाही

गुरुग्राम: जिला प्रशासन ने पुनः खाद्य पदार्थों की जमाखोरी करने वालों तथा निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर सामान बेचने वाले 2 दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए। इन दोनों दुकानदारों द्वारा बिना एमआरपी के सामान बेचा जा रहा था ।

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम में आज जिला में 21 दुकानदारों के यहां छापेमारी की जिनमें से अनियमितता पाए जाने पर दो दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनका चालान किया गया। उन्होंने बताया कि मदन पुरी के गली नंबर 3 स्थित राजू जनरल स्टोर तथा ज्योति पार्क स्थित दिव्य जनरल स्टोर मे बिना एमआरपी के सामान बेचा जा रहा था जिसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की टीम में दोनों दुकानदारों का चालान कर दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की टीम द्वारा लगाता विभिन्न स्थानों पर जाकर खाद्य सामग्री की जमाखोरी करने वाले थोक विक्रेताओं व दुकानो के यहा छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर खाद्य पदार्थों की जमाखोरी करने वालों की अब खैर नहीं और उन पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अवश्य होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार दुकानदारों में थोक विक्रेताओं से अपील कर रहा है कि वे खाद्य पदार्थों को बेचते समय नियमों का उल्लंघन ना करें और निर्धारित दरों पर ही सामान बेचे। उन्होंने कहा कि इस दौरान हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम मानवता का परिचय देते हुए एक दूसरे के हित में काम करें। लॉक डाउन के दौरान जहां जिला की विभिन्न संस्थाएं वे लोग गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं वही इसके विपरीत कुछ लोग उनकी मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं और खाद्य पदार्थों के रेट गलत तरीके से बढ़ा कर सामान बेच रहे हैं। उन्होंने पुनः आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इस दौरान मानवता का परिचय दें और निर्धारित दरों पर ही खाद्य पदार्थ बेचे।

Related posts

पानी की बूंद बूंद बचाने के लिए बनेगी पॉलिसी: मुख्यमंत्री खट्टर

TAC Hindi

गौतमबुद्ध नगर में 2 महिलाओं समेत 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 414 पॉज़िटिव घोषित, 294 डिस्चार्ज, 07 की मौत,113 का इलाज जारी

TAC Hindi

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप संशोधित मकान किराया अगस्त से

TAC Hindi

पलवल जिलावासियों को बड़ी राहत, जिले में शुरू होगी रोडवेज की बस सेवा।

NCR Bureau

अपनों के बीच पराये से हम…

TAC Hindi

बढ़ते कैंसर के मरीजों को देखते हुए कैंसर के कारणों का पता लगाने के लिए एक अध्ययन करवाया जाएगा – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

TAC Hindi

Leave a Comment