मनोरंजन

परत दर परत दर्शकों को चौँकाएगी हरियाणवी वेब सीरी़ज ‘कॉलेज कांड’ – यशपाल शर्मा

हरियाणवी बोली को समर्पित स्टेज ऐप द्वारा आज गुड़गांव के एपिसेंटर में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक राजेश बब्बर और प्रवेश राजपूत द्वारा क्रिएटेड वेब सीरीज की भव्य स्क्रीनिंग की गई।
इस वेबसीरीज में बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। स्टेज ऐप द्वारा निर्मित यह हरियाणा की सबसे बड़ी वेब सीरीज है।
कॉलेज काण्ड कॉलेज की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कॉलेज में कुछ लड़के एग्जाम पेपर लीक, रैगिंग, नशे, गुंडागर्दी जैसी घटनाओं में संलिप्त है।
|| राजेंद्र रावत

इसी कॉलेज में एक बड़ा काण्ड हुआ है जिसकी जांच-पड़ताल का जिम्मा अपने तबादलों के लिए मशहूर एक तेज़ तर्रार मगर सनकी  पुलिस अधिकारी को दिया गया है जिसकी भूमिका बालीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्देशक राजेश अमरलाल बब्बर ने इस वेब सीरीज में थ्रिल, ससपेंस और इमोशन का ऐसा तड़का जिसका स्वाद दर्शक इसकी अगली कड़ी तक भुला नहीं पायेंगे। दर्शको को ये सीरी़ज प्याज की परतों की तरह परत दर परत रोमांच को बढ़ाती जायेगी।

पिछले दिनों करनाल के एक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के चलते एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी, ऐसी दुःखद घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए और जागरूकता फैलाने के लिए ये वेब सीरीज बनाई गई है।

प्रेस वार्ता के मौके पर यशपाल शर्मा ने कहा कि स्टेज ऐप ने हरियाणा में सिनेमा जगत में क्रांति ला दी है। आज हजारों युवाओं को स्टेज ऐप के जरिए फिल्म और कला के क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है।

फिल्म के निर्देशक राजेश अमरलाल बब्बर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि स्टेज ऐप ने हरियाणवी बोली को सम्मान दिलवाने का काम किया और साथ ही अपनी बोली में काम करने वाले युवाओं को अब मुंबई जाने की जरूरत नहीं है। अपने ही राज्य में फिल्म के क्षेत्र में स्टेज एप ने ऐसी शुरुआत कर दी है जिसका उदाहरण दूसरे राज्यों को भी लेना चाहिए। अभिनेताओं के साथ फिल्म तकनीक में भी युवाओं को स्टेज के माध्यम से काम करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वेब सीरी़ज कॉलेज कांड हर किरदार ने बहुत मेहनत की है और ये नये आयाम को कायम करेगी। उन्होंने बताया अभी इसके छ पार्ट आपको देखने को मिलेंगे।

स्टेज के सह संस्थापक विनय सिंघल ने कहा कि एक समय था जब हरियाणा का युवा अपनी बोली में बात करने में हिचकिचाता था लेकिन आज बॉलीवुड में भी हरियाणवी बोली का खुल कर प्रयोग हो रहा है।स्टेज एप्प आने के बाद अब हरियाणा का युवा अपनी बोली में अभिनय कर पूरे देश में प्रसिद्धि पा रहा है।

इस वेब सीरीज को अपने अभिनय से सजाया है हरियाणा के नामी कलाकार योगेश भारद्वाज, कुलदीप शर्मा, मीना मालिक, संदीप शर्मा, मुकेश मुसाफिर, शिवम, कबीर, पुष्पांजलि शर्मा, सतीश कश्यप, मोहनकांत, कुलदीप सिंह, कृष्ण मलिक, अल्पना सुहासिनी, विनय छोकर, जयंत कटारिया और हरियाणा के 45 कलाकारों ने अभिनय किया है। संगीता बब्बर व रामपाल बल्हारा में इस पूरी वेब सीरीज का प्रोडक्शन संभाला है। संगीता बब्बर इस फिल्म की निर्मार्ती भी हैं। सीरी़ज की पटकथा और संवादों को अपने शब्दों से बखूदी पिरोया है प्रवेश राजपूत ने।

इस मौके पर स्टेज एप के संस्थापक विनय सिंघल, शशांक वैष्णव, परवीन सिंघल, ब्लूम टीम से कार्तिक रेडी के साथ राधिका अग्रवाल भी मौजूद रही।

Related posts

‘कबीर सिंह’ हमारे समाज का नायक कैसे हो सकता है ?

TAC Hindi

गुठली लड्डू के प्रमोशन मे व्यस्त है संजय मिश्रा

TAC Hindi

फ़िल्म समीक्षा- “शिकारा”

TAC Hindi

दिल्ली में लॉन्च हुआ फिल्म ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर

TAC Hindi

फिल्म रिव्यू : उजड़ा चमन

TAC Hindi

जानिये हँसी के पर्यायवाची राजू श्रीवास्तव को

TAC Hindi

Leave a Comment